हल्द्वानी - युवती ने फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में पा ली नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा, विभाग ने कोतवाली में दी तहरीर 

 | 

हल्द्वानी - हल्द्वानी के डाक विभाग में हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट का मामला फिर से उजागर हुआ है। यह घटना 2024 में हुई ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की भर्ती से जुड़ी है, जिसमें लालकुआं की एक युवती ने देवलचौड़ के शाखा डाकघर में ब्रांच पोस्टमास्टर पद के लिए आवेदन किया था। जांच के दौरान युवती की हाईस्कूल मार्कशीट फर्जी पाई गई, जिसके चलते विभाग ने उसकी नियुक्ति पर रोक लगा दी और अब उसे अयोग्य घोषित कर दिया है।

 

युवती ने बिहार ओपन बोर्ड की मार्कशीट लगाई थी। इस पर विभाग ने संबंधित बोर्ड को मार्कशीट जांचने के लिए भेजी। कुछ समय पूर्व विभाग को जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें मॉर्कशीट फर्जी पाई गई। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश पांडे ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्र की आशंका के चलते नियुक्ति पर रोक लगाई थी। कुछ दिन पूर्व बोर्ड से मिली रिपोर्ट के बाद मार्कशीट फर्जी मिली। युवती के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

WhatsApp Group Join Now