हल्द्वानी - पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया घायल पति पति, जानिए पुलिस से की यह शिकायत

हल्द्वानी - बरेली रोड तीनपानी क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और सास उसे लगातार प्रताड़ित कर रही हैं और उसके साथ मारपीट करती हैं। पति ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी ने उसके पिता की संपत्ति पर कब्जा करने और पैसे हड़पने की साजिश रची है।

पति के अनुसार, वह तिकोनिया मोड़ पर अपने पिता की मोबाइल दुकान पर काम कर रहा था, तभी उसकी पत्नी वहां पहुंची और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में वह घायल हो गया। इसके बाद जब वह मेडिकल जांच कराकर थाने पहुंचा, तो थाने के बाहर उसकी पत्नी और सास ने उसे फिर से पीटा।

पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी और सास के खिलाफ मारपीट, धमकी और अपमान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला घरेलू हिंसा और संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसमें पुलिस अब तथ्यों की जांच कर रही है।