हल्द्वानी- पाल कालेज ऑफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैंट में मनाया गया सैनिक सम्मान समारोह

 | 
हल्द्वानी- पाल कालेज ऑफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैंट ने वीर सैनिकों का सम्मान समारोह मंगलवार को अमरदीप होटल, रामपुर रोड़ में “एक साम सैनिकों के नाम” आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कुमॉऊ आयुक्त श्री दीपक रावत जी, विशिष्ट सेवा मैडल प्राप्त मेजर जनरल ,(सेवानिवृत्त) श्री इन्द्र सिह बोरा, लेफ्टनेंट कर्नल बी0डी0काण्डपाल व पाल कालेज ऑफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैंट के सी0ई0ओ श्री निर्भय पाल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शहीद सैनिकों को याद किया गया तथा श्रंद्धाजली अर्पित की गयी। हिन्दुस्तान के मंच पर 25 वीरांगनाओं और 25 सेवानिवृत वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पाल कालेज ऑफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैंट के सी0ई0ओ श्री निर्भयपाल जी द्वारा अपने संम्बोधन में सैनिक अपने घरों से दूर रहकर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं। हम सेना के जवानों के समपर्ण की वजह से सुरक्षित रह पाते है। उन्होंने हिन्दुस्तान के इस कार्यक्रम की सराहना की।
WhatsApp Group Join Now
News Hub