हल्द्वानी - पाल कॉलेज ने की मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम की मेजबानी, PCTM के सीईओ निर्भय पाल को किया सम्मानित 

 | 

हल्द्वानी - पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Pal College Of Technology & Management) ने 24 अगस्त को अमर उजाला द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मां तुझे प्रणाम की मेजबानी की। इस आयोजन का उद्देश्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से भारत की आजादी की यात्रा और महान हस्तियों के संघर्ष को याद करते हुए युवाओं में गर्व की भावना पैदा करना है कार्यक्रम में हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों ने प्रतिभाग किया। पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सीईओ निर्भय पाल को अमर उजाला के संपादक अनूप बाजपेयी और मार्केटिंग हेड सिद्धार्थ देव द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थान प्रबंधन ने अमर उजाला के यूनिट हेड संजय कुमार को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की निर्णायक उर्वशी बोरा और वामा शर्मा को प्रशंसा के प्रतीक के रूप में गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


सम्मान के अलावा, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को दो श्रेणियों यानी सीनियर छठी से आठवीं और जूनियर पहली से पांचवीं कक्षा के लिए पुरस्कार दिए गए। जहाँ जूनियर वर्ग में प्रांजल पांडे सिंथिया सेनाध्यक्ष माध्यमिक विद्यालय, जिगासु लोहानी हीरा कॉन्वेंट स्कूल, भानु प्रताप स्वस्तयन सेन सेकेंडरी स्कूल,को सम्मानित किया गया।  

सीनियर वर्ग में नक्षत्र सती, केवीएम हल्द्वानी, स्नेहा भुटियानी, डीपीएस सेन सेकेंडरी स्कूल, वैशाली मेहरा लक्ष इंटरनेशनल स्कूल, इसके अलावा, जूनियर और सीनियर वर्ग के शीर्ष 10 को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। अंत में पाल कॉलेज के सीईओ निर्भय पाल सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए अपना समय दिया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन साक्षी पांडे और मेजबानी तनीषा जोशी और प्रियांशा बसेरा ने की।