हल्द्वानी - कल हल्द्वानी में रहेंगे मुख्यमंत्री धामी, इन कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग, सर्किट हाऊस में होगा रात्रि विश्राम
Oct 14, 2024, 16:35 IST
|
हल्द्वानी - प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल हल्द्वानी दौरे पर में रहेंगे. सीएम दोपहर 12:30 बजे देहरादून से प्रस्थान कर करीब 1.50 बजे एफटीआई ग्राउंड हल्द्वानी पहुचेंगे. जानकारी देते हुए भाजपा के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री धामी 2.40 मिनट में कार द्वारा HN इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को धनराशि वितरण कर कई विकास की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
सीएम करीब 4.15 मिनट में सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे जहां 6.45 बजे वह एमबी ग्राउंड हल्द्वानी के कुमाऊं द्वार महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे इसके बाद रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री सर्किट हाउस काठगोदाम में करने वाले हैं.
WhatsApp Group
Join Now