Bhimtal Bus Accident - परिवहन निगम की इस महिला अधिकारी पर गिरी गाज, यह लापरवाही के चलते किया सस्पेंड
हल्द्वानी/भीमताल - नैनीताल के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली के पास बुधवार को एक रोडवेज बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। एक कार को बचाने के प्रयास में यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। वहीं, इस हादसे के दौरान परिवहन निगम के अधिकारियों का फोन ना उठाने पर नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है।
बुधवार दोपहर एक बजे आमडाली पहुंची हल्द्वानी डिपो की बस पलक झपकते ही हादसे का शिकार हो गई। आमडाली में 150 फुट गहरी खाई में गिरी बस के परखचे उड़ गए। बस की छत ही उड़ गई। लगेज स्टैंड समेत कई हिस्से इधर-उधर बिखरे नजर आए। यात्रियों को संभलने का भी मौका भी नहीं मिला। चार-पांच पलटी मारते हुए बस खाई में गिरी तो भयानक दृश्य था। ऐसी घटनाएं लगातार होती हैं, ऐसी प्रशासनिक जवाबदेही लापरवाही के मामलों में कठोर कार्रवाई हो और इस घटना से सबक लिया जाए।