हल्द्वानी - एसएसपी की फटकार के बाद एक्शन में पुलिस, खनस्यूं और चोरगलिया से पकड़ी भारी मात्रा में चरस 
 

 | 

हल्द्वानी - उत्तराखंड की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 2025 में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की। जनपद नैनीताल के खनस्यूं थाना क्षेत्र से करीब 30 लाख रुपये मूल्य की 5 किलो 457 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से खन्सयू-हैडाखान मार्ग पर चरस तस्करों महेन्द्र सिंह चिलवाल और बच्ची सिंह को गिरफ्तार किया।

 

उनके पास से कुल चरस, 5 किलो 457 ग्राम वाहन मोटर साइकिल (UK 04 AL 7260) के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त महेन्द्र सिंह चिलवाल (पुत्र बच्ची सिंह) बच्ची सिंह (पुत्र बिशन सिंह) दोनों ग्राम चमोली, थाना खन्सयू, जिला नैनीताल के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान खुलासे अभियुक्तों ने बताया कि वे यह चरस अपने गांव से लाकर हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। उन्होंने कबूल किया कि मैदानी क्षेत्रों में चरस बेचकर बड़ा मुनाफा कमाया जाता है। अन्य तस्करों के नाम और नेटवर्क की जानकारी भी सामने आई है, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


वहीं एक अन्य मामले में थाना चोरगलिया क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। दिनांक 6 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और थानाध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरगलिया क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार (संख्या UK04AF9084) की तलाशी में 03 व्यक्तियों के कब्जे से 1.577 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने इन तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया है। बीते दिनों नैनीताल पुलिस के कप्तान प्रहलाद मीणा ने भी पुलिस को जमकर फटकार लगाई थी जिसके बाद उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था।  

गिरफ्तार व्यक्तियों की जानकारी - 
वीरेंद्र सिंह बिष्ट (उम्र 45 वर्ष):
पुत्र भोपाल सिंह, निवासी चंदफार्म विठोरिया नंबर 2, कटघरिया, थाना मुखानी, जिला नैनीताल।
सूरज प्रकाश (उम्र 45 वर्ष):
पुत्र मोहन सिंह, निवासी निकट बॉबी पान वाले की गली, वार्ड नंबर 27, थाना वनभूलपुरा, जिला नैनीताल।
मोहम्मद सारिक अंसारी (उम्र 22 वर्ष):
पुत्र मोहम्मद शरीफ अंसारी, निवासी बॉबी पान वाले की गली, वार्ड नंबर 27।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने और आगे की जांच के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री का ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान - 
मुख्यमंत्री के अभियान के तहत एसटीएफ लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत भुल्लर ने समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड को दें।
 

WhatsApp Group Join Now