Uttarakhand News - यहाँ  तिरंगा रैली के दौरान मासूम छात्र को बेकाबू कैंटर ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया हाईवे जाम 
 

 | 

Uttarakhand News - उत्तराखंड में बेकाबू सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा रैली निकाली जा रही थी। इस दौरान एक कैंटर ने 11 वर्षीय हिमांशु को बेकाबू कैंटर ने रौंद दिया। छात्र की मौके में मौत हो गई आंखों के सामने हादसे को देख अन्य बच्चे भी डरे -सहमे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके में पहुंची। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। 


प्राथमिक विद्यालय गैरी में कक्षा पांच का छात्र हिमांशु सिंह पुत्र हरीश सिंह (11) शनिवार को स्कूली रैली में जा रहा था। सुबह विद्यालय द्वारा तिरंगा रैली निकाली जा रही थी, इसी दौरान पिथौरागढ़ डाक पार्सल ले जा रहे कैंटर ने छात्र को मल्ला बापरु के पास रौंद दिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके में पहुंची। पुलिस शव को लोहाघाट लेकर गई। घटना के बाद से फरार चालक को घाट से गिरफ्तार कर लिया गया है।
(Pithoragarh Tiranga Rally Accident Student Dies Due To Truck Collision On Highway)

WhatsApp Group Join Now
News Hub