रुद्रपुर: सेक्स स्कैंडल में फंसी एचआईवी संक्रमित चाची 420, अब सलाखों के पीछे
रुद्रपुर । एक 23 वर्षीय युवती ने अपने नाबालिग भतीजे के साथ इसलिए शारीरिक संबंध स्थापित किए ताकि वह एचआईवी संक्रमित हो जाए। इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन युवती ने दो बार जिस्मानी रिश्ता कायम किया। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल एक 23 वर्षीय युवती के पति की एड्स से मौत हो चुकी है। ऐसे में युवती से सभी ने दूरी बना ली। बताया जा रहा है कि युवती भी एचआईवी संक्रमित है, जो शहर के ही ट्रांजिट कैंप इलाके में रहती है।
बताया जाता है कि युवती पीलीभीत जिले के पूरनपुर के एक गांव गई थी। वहां उसके जेठ का पुत्र यानि भतीजा भी मौजूद था। आरोप है कि युवती ने भतीजे को प्यार मोहब्बत के झांसे में लेकर उसके साथ जिस्मानी रिश्ता कायम किया। कुछ दिन बाद लड़का रुद्रपुर आया तो युवती ने फिर शारीरिक संबंध बनाए।
किशोर के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि युवती उसके बेटे को एचआईवी संक्रमित करना चाहती है। उन्होंने युवती के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोर के मेडिकल परीक्षण से यौन संबंध की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया है।
