हल्द्वानी - नैनी वैली स्कूल में हर्षोल्लास के साथ बनाया गणतंत्र दिवस, देशभक्ति गीतों से गूंज उठा परिसर 
 

 | 

हल्द्वानी - पूरे देश में आज 74 वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं हल्द्वानी के नैनी वैली स्कूल (Naini Valley School Haldwani) में भी देश का 74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और बड़ी धूम - धाम के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता गोयल ने ध्वजारोहण किया और साथ ही बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने देश के वीर शहीदों के सम्मान में देशभक्ति से परिपूर्ण नृत्य गीत, कविता, भाषण के साथ-साथ अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए "अमर रहे गणतंत्र हमारा", "नन्ना मुन्ना राही हूं" आदि देश भक्ति के गीतों में भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से सारा आकाश गूज उठा।

विद्यालय की प्रबंधिका कनिका बिंद्रा और प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के वीर शहीदों को याद किया। साथ ही सभी से देश के विकास में अपना योगदान देने की कामना की।

Naini Valley School Republic day news 2023