Nainital News - डीएम का पुराना आदेश एडिटिंग कर करवा दी स्कूलों की छुट्टियां, अब डीएम हुए सख्त
| Updated: Jul 29, 2022, 10:17 IST
Nainital News - नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Dheeraj Singh Garbyal IAS DM Nainital) के नाम से जारी एक पत्र ने सारे स्कूलों की छुट्टी करा दी है. 28 तारीख को जारी इस लेटर में जिले में अत्यधिक बारिश होने की संभावना के चलते 29 तारीख शनिवार को सारे नर्सरी से लेकर इंटर कॉलेज तक के स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश की बात कही गई है जबकि आज शनिवार ना होकर शुक्रवार है.
हालांकि इस लेटर को सर्कुलेट करने का काम शिक्षा विभाग के ही लोगों ने किया है. जबकि डीएम कार्यालय की ओर से इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.
किसी शरारती तत्वों द्वारा पिछले आदेश में एडिटिंग करके यह पत्र वायरल कर दिया गया है, जिसके बाद दनादन शिक्षा महकमे की अधिकारियों शिक्षकों और कर्मचारियों ने इसे वायरल कर दिया। हालांकि यह पत्र स्कूलों तक नहीं पहुंचा जिसकी वजह से पब्लिक स्कूल खुले हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस बात की जानकारी डीएम को हुई तो हड़कंप मच गया, उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
WhatsApp
Group
Join Now
