हल्द्वानी - नैनीताल मोटर्स ने लॉन्च की नई हॉट एण्ड टेकि ब्रेजा कार, यह नए फीचर इस कार को बनाते हैं खास 
 

 | 

हल्द्वानी - मारुति सुज़ुकी की नई बहू प्रतिष्ठित पॉपुलर कॉन्पैक्ट हॉट एण्ड टेकि ब्रेजा कार का नैनीताल मोटर्स में (Nainital Motors launches new hot and techy Brezza car) रविवार को हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट द्वारा लांच किया गया। नई ब्रेजा में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया गया है. कार में 360 डिग्री का सराउंड न्यू कैमरा, वॉइस असिस्टेंट के साथ 09 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, एलिमेंट लाइटिंग व वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ न्यू जनरेशन ब्रेजा में 1.5 लीटर K- Series माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को 102 एचपी का पॉवर और 135 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

 

 

नई ब्रेजा कार का माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर है जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. कंपनी द्वारा नई  ब्रेजा को मैनुअल तथा ऑटोमेटिक दोनों वर्जन में लॉन्च किया गया है इलेक्ट्रिक सनरूफ इसे अलग ही पायदान में खड़ा करता है. कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक सनरूफ को स्पेशली आज के कस्टमर की डिमांड को देखते हुए बनाया गया है। सेफ्टी के लिहाज से नई हॉट एण्ड टेकि ब्रेजा में 06 एयर बैग्स के साथ ईएसपी, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट आदि एडवांस फीचर से लैस ब्रेजा दो नए कलर ब्रेब खाकी व स्पेंडिड सिल्वर के साथ 6 बॉडी कलर में उपलब्ध है. इस नई ब्रेजा कार की आरंभिक कीमत 7.99 लाख से 13.8 लाख तक है.

नई ब्रेजा लॉन्चिंग के अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ नैनीताल मोटर के एमडी भूपेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल साहित समस्त स्टाफ और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Nainital Moters Haldwani.

WhatsApp Group Join Now
News Hub