हल्द्वानी - पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी की बीजेपी नेतृत्व ने समझी अहमियता, प्रदेश प्रवक्ता के पद से नवाजा

हल्द्वानी - भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड ने सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं को आम जन तक पंहुचाने के लिए प्रदेश प्रवक्ताओं के टीम की घोषणा की है। बीजेपी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूरे राज्य में 12 लोगों को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से तीन प्रमुख चेहरे कुमाऊं से है तो दो चेहरों को हल्द्वानी से जगह मिली हैं।

पूर्व में भी कई जिम्मेदारी उठा चुके हैं हेमंत द्विवेदी -
नीलियम कालोनी निवासी हेमंत द्विवेदी (Hemant Dwivedi BJP) पूर्व में दर्जा राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. भले ही 10 साल के बाद ही सही लेकिन पार्टी को द्विवेदी की काबिलियत समझ आयी उनके पुराने अनुभवों का अब भरपूर लाभ पार्टी को मिल सकेगा, सैनिक परिवार में जन्मे और हमेशा से ही पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता में गिने जाने वाले हेमंत द्विवेदी पूर्व में दर्जा राज्य मंत्री का बखूबी निर्वाहन कर चुके हैं। उन्हें निशंक सरकार में तराई बीज विकास निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। जहाँ उन्होंने किसानों की बेहतरी के लिये काम किया और घाटे से गुजर रहे तराई बीज विकास निगम को फायदे में पहुँचाया इसके अलावा वह पूर्व में युवा मोर्चा और भाजपा के प्रदेश मंत्री समेत प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। 2022 विधानसभा चुनावों में लालकुआं विधानसभा सीट से उनकी मजबूत दावेदारी भी रह चुकी है, उन्हें किसी कारण टिकट नहीं मिल पाया लेकिन उन्होंने कोई भी पार्टी लाइन से बाहर कदम नहीं उठाया इसी समर्पण और त्याग को समझते हुए पार्टी नेतृत्व में उन्हें प्रदेश के प्रवक्ता के रूप में अहम जिम्मेदारी देकर यह साबित किया है कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होती है, उनकी नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उनके आवास पर जाकर बधाई देते हुए ख़ुशी जाहिर की।

सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएंगे -
हेमंत द्विवेदी ने जारी बयान में कहा कि वह भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। पार्टी से मिली जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया है। पार्टी के इस स्वर्णिम काल में प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से लिए जा रहे ऐतिहासिक निर्णयों व योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्हें सरकार और अधिकारियों के बीच सामंजस्य बनाने का भी माहिर माना जाता है जिससे सरकार की उपलब्धियां जनता तक आसानी से पंहुच सकती हैं।
सीएम धामी और निशंक हैं खास -
हेमंत द्विवेदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश च्नद्र पोखरियाल निशंक के खास माने जाते हैं साल 2012 में उन्हें सीएम धामी के साथ युवा मोर्चा में काम करने का मौका मिला था, और बाद में उन्हें निशंक सरकार में दर्जा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी। हेमंत द्विवेदी उत्तर प्रदेश के समय से लगातार पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।