नैनीताल - बाबा नीम करौली महाराज की महिमा, क्रिकेटर विराट कोहली भी परिवार संग खींचे चले आए बाबा के धाम

 | 

नैनीताल - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली अपनी पत्नी फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ इन दिनों कुमाऊं की हसीन वादियों में पहुंचे हैं। बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा नैनीताल के मुक्तेश्वर पहुंचे थे।

 विराट कोहली मुक्तेश्वर पहुंचे

कयास लगाए जा रहे थे कि विराट और अनुष्का अपनी बेटी के साथ बाबा नीम करोली महाराज कैची धाम के दर्शन के लिए उत्तराखंड आए हैं। वह तीन दिवसीय निजी दौरे पर हैं, वह हेलीकॉप्टर से घोड़ाखाल हेलीपेड पर उतरने के बाद वह मुक्तेश्वर के लिए निकले थे। बुधवार रात वह मुक्तेश्वर में थे।
आज गुरूवार को विराट कोहली ने भवाली स्थित नीम करोली बाबा महाराज के आश्रम में पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान स्थानीय लोगों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने विराट कोहली संग फोटो भी खिंचवाई।इसमें कोई दोराय नहीं कि कैंची धाम में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की गहरी आस्था है। अनुष्का ने हाल ही में बाबा की फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी और अपने पति के लिए बाबा नीम करौली महाराज से प्रार्थना की थी, जिसके बाद ही विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में पुरानी फॉर्म में लौटे थे।
बता दें कि देहरादून में विराट कोहली की ससुराल है। अनुष्का शर्मा देहरादून के नेशविला रोड में अपना बचपन बिता चुकी हैं। उनका पुश्तैनी ससुराल दून के पाश इलाके नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से है। अनुष्का के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार शर्मा 16 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। यहीं से उन्होंने बीआरएस लिया था। हाल में विराट ने वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा 296 रन बनाए थे।
Cricketer Virat Kohli arrived to visit Neem Karauli Maharaj, virat Kohli in Neem Karauli Maharaj, Bollywood actress Anushka Sharma today visit neem karouli Maharaj
WhatsApp Group Join Now
News Hub