हल्द्वानी-ये है मानसिक रोग के लक्षण, पढिय़े कैसे करें होम्योपैथी से उपचार

हल्द्वानी- लॉकडाउन के बीच लोग कई तरह के व्यवहार कर रहे है। ऐसे में बदलते माहौल में हमारे शरीर और मन पर जो असर पड़ता है, उसे तनाव कहते है। तनाव दो तरह का होता है। अच्छा और बुरा। तनाव के लक्षण सिरदर्द व पीठदर्द नींद न आना गुस्सा और हताश होना किसी एक चीज़
 | 
हल्द्वानी-ये है मानसिक रोग के लक्षण, पढिय़े कैसे करें होम्योपैथी से उपचार

हल्द्वानी- लॉकडाउन के बीच लोग कई तरह के व्यवहार कर रहे है। ऐसे में बदलते माहौल में हमारे शरीर और मन पर जो असर पड़ता है, उसे तनाव कहते है। तनाव दो तरह का होता है। अच्छा और बुरा। तनाव के लक्षण सिरदर्द व पीठदर्द नींद न आना गुस्सा और हताश होना किसी एक चीज़ पर ध्यान न लगा पाना, रोना, दूसरों को नजऱअंदाज़ करना, हंसना आदि है। यह जानकारी साहस होम्यापैथिक क्लिनिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय ने बताई।

उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपडेट करते हुए मानसिक रोग के बारे में जानकारी दी। डा. एनसी पाण्डेय ने बताया कि मानसिक रोग के लक्षण, हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है, फिर चाहे वह आदमी हो या औरत, जवान हो या बुज़ुर्ग, पढ़ा-लिखा हो। अगर मानसिक रोगी अच्छी तरह अपना इलाज करवाए, तो वह ठीक हो सकता है। उन्होंने होम्योपैकि विधि से इसके सफल इलाज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होम्यापैथिक दवा ेसे मानसिक रोग की बीमारी दूर हो जाती है।

यहाँ भी पढ़े

ऋषिकेश- AIIMS का नर्सिंग स्टाफ मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में इतना पहुंचा Covid-19 मरीजों का ग्राफ

भीमताल- मुडकुडिया हैडाखान सडक़ दो माह से इसलिए हो गई बंद, देर रात मौके पर पहुंचे डीएम बंसल

 

 

WhatsApp Group Join Now