हल्द्वानी-बाजपुर शुगर मिल ने तैयार किया हैंड सैनीटाईजर, शीघ्र बिक्री को उतरेगा बाजार में

हल्द्वानी-कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये सैनीटाइजर एक महत्वपूर्ण हो गया है। आज सैनीटाईजर का प्रयोग आम आदमी की जिन्दगी में शामिल हो चुका है। यह जानकारी देते हुए शनिवार को आयुक्त कुमाऊं एवं प्रशासक दि बाजपुर को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री अरविन्द सिंह हृयांकी ने बताया कि शुगर मिल की आसवनी इकाई द्वारा हैन्ड सैनेटाइजर
 | 
हल्द्वानी-बाजपुर शुगर मिल ने तैयार किया हैंड सैनीटाईजर, शीघ्र बिक्री को उतरेगा बाजार में

हल्द्वानी-कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये सैनीटाइजर एक महत्वपूर्ण हो गया है। आज सैनीटाईजर का प्रयोग आम आदमी की जिन्दगी में शामिल हो चुका है। यह जानकारी देते हुए शनिवार को आयुक्त कुमाऊं एवं प्रशासक दि बाजपुर को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री अरविन्द सिंह हृयांकी ने बताया कि शुगर मिल की आसवनी इकाई द्वारा हैन्ड सैनेटाइजर का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। शुगर मिल द्वारा उत्पादित हो रहे सैनीटाईजर का लोकार्पण वीडियो कॉफ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। सीएम रावत ने इस उत्पादन एवं उपलब्धि के लिए मिल प्रशासन को शुभकामाएं दी।

हल्द्वानी-बाजपुर शुगर मिल ने तैयार किया हैंड सैनीटाईजर, शीघ्र बिक्री को उतरेगा बाजार में

शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक प्रकाश चन्द्र ने बताया कि शुगर मिल द्वारा निर्मित हैंड सैनीटाईजर शिवालिक ब्रान्ड नाम से शीघ्र ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। शिवालिक ब्रान्ड के नाम से यह हैन्ड सैनीटाईजर उच्च गुणवत्तायुक्त है तथा इसकी बिक्री भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा अधिकृत दरों पर होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार बाजपुर चीनी मिल द्वारा अपने 60 वर्षो के इतिहास में एक नये उत्पाद शिवालिक ब्रान्ड को सैनीटाइजर के रूप में बाजार में उतारा है। बाजपुर चीनी मिल के अभियान्त्रिक विभाग तथा आसवनी विभाग के बेहतरीन ताल-मेल से हुआ है।

हल्द्वानी-बाजपुर शुगर मिल ने तैयार किया हैंड सैनीटाईजर, शीघ्र बिक्री को उतरेगा बाजार में

इस उत्पाद को बाजार में लाने में आसवानी प्रबंधक अतुल कुमार चौहान तथा उनके सहयोगी द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया गया। उन्होंने कहा कि इस सैनीटाईजर के निर्माण में सचिव गन्ना एवं चीनी हरवंश चुघ, अपर सचिव/प्रबंधक निदेशक उत्तराखण्ड शुगर्स, चन्द्रेश यादव, प्रशासन/आयुक्त कुमाऊं अरविन्द्र हृयांकी तथा जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

WhatsApp Group Join Now