हल्द्वानी-डीपीएस लामाचौड़ में हर्षोल्लास से मनाया गुरु पर्व, निकाली प्रभात फेरी
Haldwani news-आज डीपीएस लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरु पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ ही विद्यालय परिवार ने सबद- पाठ के माध्यम से गुरु पर्व की संगीतमयी प्रस्तुति के सुर में सुर मिलाया। विद्यार्थियों ने पंच प्यारे की वेशभूषा में नगर कीर्तन की भी सुंदर
| Nov 11, 2019, 16:31 IST
Haldwani news-आज डीपीएस लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरु पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ ही विद्यालय परिवार ने सबद- पाठ के माध्यम से गुरु पर्व की संगीतमयी प्रस्तुति के सुर में सुर मिलाया। विद्यार्थियों ने पंच प्यारे की वेशभूषा में नगर कीर्तन की भी सुंदर झांकी प्रस्तुत कर प्रभात फेरी लगाई । विद्यालय प्रत्येक पर्व को मना कर विद्यार्थियों में वास्तविक प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता रहता है। ईश्वर सत्ता का वास्तविक अर्थ व संदेश मूल्य बतलाना भी इन पुनीत पर्वों का चरम उद्देश्य है। इस अवसर विद्यालय प्रधानाचार्य आदि ने सभी को इस गुरु पर्व की शुभकामनाएं प्रदान कीं।

WhatsApp
Group
Join Now
