हल्द्वानी-छात्रों के लिए राहत की खबर, उत्तराखंड मुक्त विवि ने बढ़ाई विलंब शुल्क की तिथि
हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने छात्रों को राहत देते हुए कोविड-19 के चलते फीस जमा करने की तिथि विलंब शुल्क के साथ 15 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि सत्रीय कार्यों के मूल्यांकित अंकों की प्रविष्टि की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर 2020 कर
| Sep 28, 2020, 10:52 IST
हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने छात्रों को राहत देते हुए कोविड-19 के चलते फीस जमा करने की तिथि विलंब शुल्क के साथ 15 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि सत्रीय कार्यों के मूल्यांकित अंकों की प्रविष्टि की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर 2020 कर दी है। कहा कि विवि की ओर से सभी अध्ययन केंद्रों को निर्देशित किया है कि वे अपने अध्ययन केन्द्र में पंजीकृत सभी ऐसे शिक्षार्थियों को सूचित करें, जिन्होंने अभी तक सत्रीय कार्य जमा नहीं किए हैं और उनके सत्रीय कार्य जमा करवाकर उन्हें मूल्यांकित कर अंकों की प्रविष्टि करें।
WhatsApp
Group
Join Now
