नैनीताल:-इस परिवार की हुई नींद हराम पहले गुलदार ने बनाया कुत्ते को निवाला अब बिल्ली पर करा नाकाम हमला जाने कहाँ का है मामला?…..
उत्तराखंड के नैनीताल में एक गुलदार निरंतर एक घर मे घुसकर, घर की पालतू जानवरों को ले जाने का प्रयत्न करता सी.सी.टी.वी.में कैद हुआ है । परिजनों ने टी.वी.में देखने के बाद खिड़की से असफल भागते गुलदार को देखा । नैनीताल के तल्लीताल में चिड़ियाघर के समीप बने एक घर में
| Aug 23, 2020, 09:15 IST
उत्तराखंड के नैनीताल में एक गुलदार निरंतर एक घर मे घुसकर, घर की पालतू जानवरों को ले जाने का प्रयत्न करता सी.सी.टी.वी.में कैद हुआ है । परिजनों ने टी.वी.में देखने के बाद खिड़की से असफल भागते गुलदार को देखा ।
- नैनीताल के तल्लीताल में चिड़ियाघर के समीप बने एक घर में बार बार गुलदार आ रहा है । गुलदार एक है या अनेक, इसका तो पता नहीं चल सका है, लेकिन कैमरे में गुलदार बार बार कैद हो रहा है । बीती 19 जुलाई की रात, घर में कुत्तों के पीछे घुसे गुलदार ने तपिशा अधिकारी के आगे ही उसके कुत्ते को दबोचा और ले गया था । आज उसी तरह गुलदार ने घर की बिल्ली को मारने का असफल प्रयास किया । शनिवार रात दस बजे घर से सदस्य टी.वी.देख रहे थे, अचानक बिल्ली के चिल्लाने की आवाज आई तो सी.सी.टी.वी.कैमरे की स्क्रीन पर नजर गई । एक वयस्क गुलदार घर की छत से ताक लगाकर बिल्ली पर झपटा और नाकाम होने पर नाले की तरफ भाग गया । इसके बाद गुलदार नाले से ऊपर आकर दोबारा बिल्ली पर झपटा और दोबारा अपनी मौसी के हाथों असफल हो गया । यह वही जगह है जहां 19 जुलाई की रात गुलदार कुत्ते को ले जाते, कैमरे में कैद हो गया था । गुलदार के निशाने पर इस बार कुत्ते की जगह उसकी मौसी यानी बिल्ली थी । दूसरी बार गुलदार का सामना बिल्ली से हुआ लेकिन बन्द घर के अंदर से कुत्तों के भोंकने और मालिक के हल्ला मचाने के बाद गुलदार नाले की तरफ लौट गया । परिवार अब दहशत में है ।
WhatsApp
Group
Join Now
