अब रुद्रपुर में खुल रहा है’ ‘बंसल साड़ीज के नाम से मनमोहक साड़ीज  का विशाल शोरूम

रुद्रपुर। आपको अपनी मनपसंद मनमोहक आधुनिकतम डिज़ाइन की साड़ियां, लहंगे, सूट और ड्रेस की खरीददारी करनी है, तो अब इंतज़ार खत्म। बहुत जल्द लेडीज़ वियर का ‘बंसल साड़ीज’ के नाम से विशाल शोरूम रुद्रपुर शहर में खुलने जा रहा है। जहाँ आपकी पसंद की विस्तृत रेंज मिलेगी, जो आपके परिवार के शादी समारोह या कोई अन्य समारोह को यादगार बना देगी। आपको
 | 
अब रुद्रपुर में खुल रहा है’ ‘बंसल साड़ीज के नाम से मनमोहक साड़ीज  का विशाल शोरूम

रुद्रपुर। आपको अपनी मनपसंद मनमोहक आधुनिकतम डिज़ाइन की साड़ियां, लहंगे, सूट और ड्रेस की खरीददारी करनी है, तो अब इंतज़ार खत्म। बहुत जल्द लेडीज़ वियर का ‘बंसल साड़ीज’ के नाम से विशाल शोरूम रुद्रपुर शहर में खुलने जा रहा है। जहाँ आपकी पसंद की विस्तृत रेंज मिलेगी, जो आपके परिवार के शादी समारोह या कोई अन्य समारोह को यादगार बना देगी।

आपको बता दें कि अपनी विश्वसनीयता के बल पर बंसल परिवार अपने रुद्रपुर-हल्द्वानी के बंसल ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी बिजनेस में अपना परचम फहराने के बाद, आपके स्नेह, आशीर्वाद और लगभग 25 हज़ार संतुष्ट ग्राहकों के भरोसे के बल पर फैशन के संसार में नया कदम रखते हुए बंसल साड़ीज  के नाम से भव्य शोरूम खोलने का निर्णय लिया है।

रुद्रपुर में दस हज़ार स्क्वायर फिट क्षेत्र में भव्य मंत्रमुग्ध करने वाला सुसज्जित शोरूम का शुभारम्भ आगामी 20 जनवरी को होने जा रहा है। इस शोरूम में भारतीय संस्कृति और परंपराओ के अनुरूप साड़ी, लहंगा, सूट, कुर्ती  और अत्याधुनिक ड्रेस की पूरी रेंज उपलब्ध होगी। इस शोरूम में ग्राहकों की पसंद और उनकी सलाह का विशेष ध्यान रखा गया है।

रिटेल बिजनेस के क्षेत्र में एक और कदम रखने वाले बंसल ज्वेलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के कुमाऊँ में एकमात्र पहला शोरूम ‘बंसल साड़ीज  के नाम से डॉक्टर्स कालोनी, सिविल लाइन्स,रुद्रपुर में निर्मित हो चुका है। इसका भव्य शुभारम्भ बंसल परिवार के मुखिया अशोक बंसल द्वारा आगामी 20 जनवरी 2021 को किया जाएगा। शोरूम में किफायती दाम पर नये लुक, नये नये कलेवर की बेहद आकर्षक ड्रेस और अन्य रेंज मिलेगी।

बंसल साड़ीज  के इस शोरूम की जिम्मेदारी संभालने जा रहे रजत बंसल का कहना है कि बंसल साड़ीज  पर ग्राहकों की संतुष्टि ही उनके लिये सर्वोपरि होगी। वह ग्राहकों द्वारा दी गई सलाह पर भी खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जैसे हमारे संस्थान बंसल ज्वैलर्स में ग्राहकों की संतुष्टि पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub