''किच्छा: सपनों का घर बनाने के लिए एसएम पाल ग्रुप ने पाल सुमीरा रेसीडेंसी की करी शुरुआत, कमाल क़ी सुविधाओं से लेस हैं यह टाउनशिप''

हल्द्वानी -( जिया सती ) रियल स्टेट में हर दिन एसएम पाल ग्रुप नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं.. हल्द्वानी की palam city, plazio, pal fresh, pal ford की सफलता के बाद अब sumeera residency टाउनशिप का निर्माण किया हैं. आज एसएम पाल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश पाल ने परिवार सहित इसकी विधिवत शुरुआत की हैं..

किच्छा में नयी प्रीमियम रेजिडेंशियल टाउनशिप पाल सुमीरा रेसीडेंसी का भव्य शुभारंभ किया। इस शुभ अवसर पर नव-निर्मित टाउनशिप का लोकार्पण पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक रूप से सम्पन हुआ। एस एम पाल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश पाल एवं पत्नी मीरा पाल, उनके पुत्र प्रतीक पाल पत्नी तुषिका पाल एवं परिवार के सभी सदस्यों द्वारा पूजा कर के कार्यक्रम की शुरुआत की हैं.

इन विशेष सुविधाओं से लेस हैं sumeera township
पाल सुमीरा रेसीडेंसी न सिर्फ एक आवासीय परिसर है, बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली का प्रतीक है। इस टाउनशिप में रेसिडेंट्स के लिए 24x7 सिक्योरिटी, मंदिर, किड्स पार्क, ओपन ज़िम, कम्युनिटी हॉल, कमर्शियल स्पेस, गार्डन जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। एसएम पाल ग्रुप द्वारा यह प्रयास किच्छा को रियल एस्टेट जगत में एक नई पहचान देगा। पाल सुमीरा रेसीडेंसी की आधिकारिक ओपनिंग 7 जून से हो गई है।
इस भव्य समारोह में सुरेश पाल की पुत्री रचना पाल राणा एवं पति हितेश राणा, रोमा पाल नंदा एवं पति पुनीत नंदा और पुत्री रितिका पाल उप्पल एवं पति आदित्य उप्पल शहर के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योगजगत की नामचीन हस्तियों तथा स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिसने आयोजन को विशेष बना दिया।