कालादूँगी - कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बीजेपी सांसद पर कसा तंज बताएं कहाँ कहाँ ख़र्च की सांसद निधि, न युवाओं को मिला रोजगार, न ही मिला महिलाओं को सम्मान 

 | 
आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कालाढूंगी विधानसभा अंतर्गत एक दर्जन क्षेत्रो में नुक्कड़ सभा, पीलीकोठी चौराहे से लामाचोड़ चौराहे तक रोडशो और कालाढूंगी तथा बैलपड़ाव मे चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम किया।
संकल्प बैंकट हॉल, पीलीकोठी से "जीतेंगे हम" के संकल्प के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओ संग लामाचोड़ चौराहे तक रोडशो किया और लामाचोड़ मे नुक्कड़ सभा की।।इसके उपरांत चकलुवा, कालाढूंगी नगर, बैलपड़ाव, गैबुवा, पवलगढ़, कोटाबाग, फतेहपुर, कठघरिया मे नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से व्यापक चुनावी जनसंपर्क किया।
इस दौरान बीच में कालाढूंगी नगर और बैलपड़ाव मे चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन सहित दिन के अंत में बाबा हैड़ाखान मंदिर रामलीला मैदान मे महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा में प्रतिभाग कर महिला कांग्रेस को बूथवार घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार करने की जिमेदारी सौपी।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि नैनीताल संसदीय क्षेत्र के सांसद जो वर्तमान में भाजपा के प्रत्याशी भी है उनको अपने 5 साल के कार्यों का विशेष कर सांसद निधि के हिसाब को सार्वजनिक करना चाहिये।
उनके द्वारा जो गाँव गोद लिया गया उसकी वर्तमान स्थिति को भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि न ही युवाओं को रोजगार मिल सका न ही उत्तराखंड की महिलाओं का सम्मान हुआ। हर तरफ उदासीनता ही नज़र आ रही हैं।
नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की आज की जनसभा में जनता की कम भागीदारी ने बता दिया कि इस बार जनता सिर्फ मोदी नाम पर वोट नही करेगी, सांसदों के कार्यो का वोटो के माध्यम से हिसाब करेगी।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जनता कांग्रेस को जीताकर कालाढूंगी के खोये विकास को वापस लायेगी।
पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा को भाजपा नेताओं ने सिर्फ राजनीति सीढ़ी के रूप में उपयोग किया है। इस बार जनता वोटों से सबकी गलतफहमी दूर करेगी और कालाढूंगी के बेटे प्रकाश को अपना आशीर्वाद अवश्य देगी।
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि कालाढूंगी मे कांग्रेस धरातल पर मजबूत है और एकजुटता के साथ चुनावी समर मे उतर चुकी है। धनबल और जनबल के चुनाव में जनबल जीतेगा और उम्मीदों का प्रकाश सबके जीवन को खुशहाल करेगा।
कोटाबाग मे नुक्कड़ सभा के दौरान भाजपा बूथ अध्यक्ष दीपक जोशी ने दर्जन भर से अधिक युवाओं संग अग्निवीर योजना के विरोध में राहुल गांधी की गारंटी को आत्मसात करते हुवे कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
दीपक जोशी ने कहा कि अग्निवीर योजना लाकर भाजपा ने सैन्यधाम उत्तराखंड का अपमान किया और यहाँ के बेरोजगार युवाओं के सपने को तोड़ने का काम किया। इसलिए इस योजना के विरोध मे आज उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस से जुड़ गए है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष विक्रम सामंत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट, कुमाऊं मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी, प्रदेश सचिव मयंक भट्ट, पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष तारा नेगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला जया कर्नाटक, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष दीप सती, संजय किरौला, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष संजय बिष्ट, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राधा आर्य, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मीमांशा आर्या, गीता बहुगुणा, सविता गुरुरानी, कोटाबाग ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश बधानी, वकील अहमद, हेमचंद्र नैनवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय सिजवाली एवं अशोक जोशी, पीयूष बिष्ट, कुंदन नेगी, मनोहर आर्य, अमीर चंद, अर्णव कंबोज, कमल जोशी, अभिमन्यु डंगवाल, संजय साह, कानू बिष्ट, दयाल सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने प्रचार प्रसार में योगदान दिया।
Tags उत्तराखंड लोकसभा चुनाव, loksabha chunav 2024, loksabha Congress candidte nainital udhamsinghnagar prakash joshi, loksabha chunav congress party nainital candidate prakash joshi speech, Congress leader yashpal arya speech in loksabha election 2024
WhatsApp Group Join Now