Jitendra Tomkyal Folk Singar Uttarakhand | उम्र, पत्नी, परिवार, Chidren, Biography in Hindi
Jitendra Tomkyal Biography - कुमाऊंनी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरहिट लोक कलाकार जीतेन्द्र तोमक्याल (Kumauni Jitendra Tomkyal Uttarakhandi Singar) का जन्म राजपूत परिवार में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के मदकोट गांव में 1 फरवरी 1987 को हुआ था. जीतेन्द्र तोमक्याल (Jitendra Tomkyal Uttarakhand) एक सिंगर और लाइव स्टेज परफोर्मिंग कलाकार हैं. साल 2007 में जीतेन्द्र ने उत्तराखंड के संगीत जगत में अपना कदम रखा. जिंतेंद्र तोमक्याल को तब पहचान मिली जब उनके कई डीजे कुमाऊंनी गाने हिट हुए। बीते कुछ सालों में ही कुमाऊंनी गानों में अपनी गायकी के बदौलत (Kumauni Song Perfomance) उन्होंने उत्तराखंड की म्यूजिक इंडस्ट्री को भी एक नया आयाम दिया है.
संगीता मैं फोन करूलो (Sangeeta Main Phone Karulo Kumaoni Song), रूमाली का गांठा (Rumali Ka Gantha Kumaoni Song),खिड़की में बैठी तू बाल बनुनी (Khidki Me Baithi Tu Baal Banoni,Jitendra Tomkyal), ओ रंगीली धना हसिया पराणा (O Rangili Dhana Hasiya Parana Kumaoni song) जैसे सुपरहिट कुमाऊनी गानों में अपनी परफॉर्मेंस देकर वह उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री (Uttarakhandi Music Industry) के एक स्टार सिंगर बन गए हैं.
जीतेन्द्र तोमक्याल ने न्यूज टुडे नेटवर्क (News Today Network) से खास बातचीत/ इंटरव्यू (Exclusive Interview with Jitendra Tomkyal) में बताया की उनका बचपन से ही संगीत की ओर रुझान था, उनके पिता गोपाल सिंह तोमक्याल PAC से रिटायर्ड हैं और वह भी संगीत प्रेमी हैं, कुमाऊंनी गायक जीतेन्द्र को अपने पिता से ही संगीत जगत में जाने की प्रेरणा मिली। उनकी 2007 में पहली एल्बम "मेरा दिल मा रिलीज" हुई और अभी तक 700 से अधिक गानों को रिलीज कर चुके हैं. जितेंद्र तोमक्याल तीन भाई बहनों में सबसे बडे़ हैं. जीतेन्द्र का विवाह 20 नवम्बर 2014 हुआ था, उनका एक बेटा और बेटी हैं. आज उनके गाए हुए गानों में युवा थिरकने को मजबूर हो जाते हैं, विदेशों में भी प्रवासी उत्तराखंडी जितेंद्र तोमक्याल के गानों के दीवाने हैं, यही कारण है की उन्होंने दुबई, मस्कट, कतर, कुवैत और अबुधाबी में भी कई बार लाइव परफॉमेंस दी हैं।
Tags : जीतेन्द्र तोमक्याल इंटरव्यू, कुमाऊंनी सिंगर जीतेन्द्र तोमक्याल एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, कुमाऊंनी गायक जीतेन्द्र तोमक्याल के नए गाने, Jitendra Tomkyal kumaoni New Song name, Jitendra Tomkyal latest Song, Kumauni Singer Jitendra Tomkyal interview, Uttarakhandi Singar Jitendra Tomkyal interview, Jitendra Tomkyal biography, Jitendra Tomkyal Full Exclusive Interview, Sangeeta Main Phone Karulo, Kumaoni Song by Jitendra Tomkyal, Rumali Ka Gantha Kumaoni Song, Jitendra Tomkyal, O Rangili Dhana Hasiya Parana Kumaoni song, Kumaoni Singar Interview,