*शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल में बुधवार को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बालकों की इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सब जूनियर और जूनियर वर्ग के सिंगल्स और डबल्स के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए तथा सीनियर वर्ग की सभी मुकाबले खेले गए। सब जूनियर सिंगल्स केटेगरी के पहले सेमीफाइनल में शैमफोर्ड स्कूल के यथार्थ बिष्ट ने निमोनिक स्कूल के स्वरित भगत को हराया।
एवरग्रीन के मयंक ने दून पब्लिक स्कूल के प्रियांशु नेगी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सब जूनियर सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में एवरग्रीन के मयंक ने शैमफोर्ड स्कूल के यथार्थ बिष्ट ने को हराकर खिताब जीता।
सब जूनियर डबल्स के पहले सेमीफाइनल में आर्यमान विक्रम बिड़ला ने एवरग्रीन स्कूल की टीम को हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल में शैमफोर्ड स्कूल की टीम ने निमोनिक स्कूल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर सिंगल्स केटेगरी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शैमफोर्ड स्कूल के गर्वित भट्ट ने किंग्सफोर्ड स्कूल के करन लोहनी को हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल में द पेंथन स्कूल के आयुष ने एबीएम स्कूल के आदविक शाह को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर केटेगरी डबल्स के पहले सेमीफाइनल में गुरुकुल स्कूल ने शैमफोर्ड स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में निर्मला कान्वेन्ट ने एपीएस स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सब जूनियर सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में एवरग्रीन के मयंक ने शैमफोर्ड स्कूल के यथार्थ बिष्ट ने को हराकर खिताब जीता। सब जूनियर डबल्स के फाइनल मुकाबले में एवरग्रीन के मयंक और नमन की जोड़ी ने शैमफोर्ड के यथार्थ और लक्ष्य को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। जूनियर सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में द पेंथन स्कूल के आयुष शैमफोर्ड के गर्वित को हराकर विजेता रहे। जूनियर डबल्स के फाइनल मुकाबले में गुरुकुल इंटरनेशनल के गौरव और गर्वित की जोड़ी ने निर्मला स्कूल के प्रथम और आरव की जोड़ी को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। सीनियर सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में आर्यमान बिरला के शौर्य यादव ने शैमफोर्ड स्कूल के प्रणव परिहार को हराकर खिताब जीता। सीनियर डबल्स के फाइनल मुकाबले में आर्यमान बिरला के यथार्थ किरौला और शुभादित्य की जोड़ी ने इंसप्रेशन के तपस और जतिन की जोड़ी को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। शैमफोर्ड स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में 25 से अधिक स्कूलों की भागीदारी के साथ खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया। इन रोमांचक मुकाबलों में प्रतिभागी छात्रों ने अपने कौशल और खेल के प्रति जुनून का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में शैमफोर्ड स्कूल के प्रबंधक श्री दयासागर बिष्ट, , पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, सेक्रेटरी सौरभ पाठक, प्रवीन रौतेला, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अन्य सदस्य और विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक श्री दयासागर बिष्ट (एडवोकेट) ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पब्लिक स्कूल एसोसिएशन एवं सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के सभी मुकाबलों में सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। प्रतियोगिता के समापन में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैमफोर्ड स्कूल की चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडे, शिक्षकगण व अन्य विद्यालयों के खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।