‘’शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल में इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन’’
हल्द्वानी - ( जिया सती )शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में बालकों की इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल पुनीत लेहल, कमांडिंग ऑफिसर 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी तथा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों, कोचों और दर्शकों की भारी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। सभी टीमों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-12, अंडर-15 और अंडर-19 वर्ग के सिंगल्स व डबल्स मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अंडर-12 सिंगल्स का पहला सेमीफाइनल शैमफोर्ड स्कूल के यथार्थ बिष्ट और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल निर्मला कॉनवेंट और सरस्वती अकैडमी के खिलाड़ियों के बीच होगा।
अंडर-12 डबल्स में पहला सेमीफाइनल शैमफोर्ड स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीमों के मध्य तय हुआ, वहीं दूसरा सेमीफाइनल निमोनिक स्कूल और शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला जाएगा।
अंडर-15 सिंगल्स सेमीफाइनल में एक मुकाबला इंस्पिरेशन स्कूल और दीक्षांत स्कूल के खिलाड़ियों के बीच होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में शैमफोर्ड स्कूल और एबीएम स्कूल के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।
अंडर-19 सिंगल्स में पहला सेमीफाइनल गुरुकुल इंटरनेशनल और शैमफोर्ड स्कूल के खिलाड़ियों के मध्य निर्धारित हुआ, जबकि दूसरा मुकाबला सनबीम स्कूल और एवरग्रीन स्कूल के खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा।
खबर लिखे जाने तक अंडर-15 और अंडर-19 डबल्स के मुकाबले जारी थे, जिनमें खिलाड़ियों ने जबरदस्त संघर्ष और तकनीकी कौशल का परिचय दिया।
इस इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शहर के 25 से अधिक प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालयों की टीमों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को उच्च स्तरीय और प्रतिस्पर्धात्मक बनाया।
मुख्य अतिथि कर्नल पुनीत लेहल ने शैमफोर्ड स्कूल द्वारा विकसित किए गए आधुनिक और उत्कृष्ट बैडमिंटन कोर्ट की सराहना की और इसे खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी का बेहतरीन मंच बताया।
उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इन्हीं में से भविष्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे, जो देश का नाम रोशन करेंगे।
कर्नल लेहल ने खेल को अनुशासन, आत्मविश्वास और समर्पण का माध्यम बताते हुए सभी प्रतिभागियों को खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
स्कूल प्रबंधन ने प्रतियोगिता को छात्रों की प्रतिभा निखारने और उनमें टीम भावना विकसित करने का सशक्त प्रयास बताते हुए सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन समारोह में विद्यालय प्रबंधन, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे, जबकि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे।
