हल्द्वानी - गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, निदेशक बोले शहीदों के बलिदान क़ो हमेशा याद रखें विद्यार्थी
Updated: Aug 15, 2023, 18:48 IST
|

विद्यालय गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया। जहा नन्हे बच्चों द्वारा फेन्सी ड्रेस पहन कर नारे लगाए गए वही दूसरी तरफ अन्य बच्चों ने डांस ड्रामा और देशभक्ति गीत गाये,
इस अवसर पर निदेशक सुन्दर सिंह बोरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को आजादी की वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए सभी को अपनी भारतीय विरासत पर गर्व करने और अच्छे नागरिक बनने और विद्यालय शिक्षा द्वारा दिए गए ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके भारत को सभी क्षेत्रों में बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के टीचर्स, स्टॉफ और अविभावकों क़ो भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी