काउंसलिंग के पहले राउंड में ग्राफिक एरा की एमबीबीएस की सभी सीटें भरी, जानिए कितनी गयी कट ऑफ
देहरादून, 25 अगस्त।(रेनू मेहता)- ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज की सारी सीटें पहली काउंसलिंग में ही फुल हो गईं। अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों से सुसज्जित और प्रख्यात विशेषज्ञों वाले ग्राफिक एरा अस्पताल को एमबीबीएस के पहले बैच के लिए इतना पसंद किया जाना इसकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का एक अंग होने के कारण ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज की एमबीबीएस की सीटों का आवंटन देश की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की सेंट्रल काउंसलिंग के जरिये हुआ है। एमसीसी की काउंसलिंग के पहले राउंड में ही ग्राफिक एरा के मेडिकल कालेज की सभी 127 सीटों का आवंटन हो गया है। एमसीसी ने आज भेजी लिस्ट में इन सभी सीटों के लिए चयनित युवाओं की सूची भेज दी है। इनके अलावा एनआरआई कोटे की 23 सीटों में भी पांच सीटों का एमसीसी ने आवंटन कर दिया है।
पहले बैच के लिए कट ऑफ 322 रहने को ग्राफिक एरा मेडिकल कालेज में दाखिला लेने के प्रति युवाओं में काफी उत्साह होने और इसकी लोकप्रियता का प्रमाण माना जा रहा है। एमसीसी की काउंसलिंग का पहला राउंड शुरु होने से पहले ही देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों ने ग्राफिक एरा पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखना परखना शुरु कर दिया था।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी से मिली सूची में ग्राफिक एरा में एमबीबीएस सीट पाने वालों में उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली, उ.प्र., मुम्बई, कर्नाटक, असम, राजस्थान आदि के युवा शामिल हैं।
केंद्रीय काउंसलिंग के पहले राउंड में ही एनआरआई कोटे की कुछ सीटों को छोड़कर अन्य सभी सीटें भर जाने को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने बहुत उत्साहवर्धक बताया। डॉ घनशाला ने मेडिकल कालेज के पदाधिकारियों और फैकल्टी के साथ बैठक करके कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ सौ विश्वविद्यालयों की सूची में लगातार पांच वर्षों से जगह पाने वाली ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की तरह मेडिकल के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ा जायेगा। उन्होंने पहले बैच के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
डॉ घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे नई तकनीकें अपनाकर जिंदगी की डोर को भरोसे से जोड़ रहा है और आम आदमी तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतरीन सुविधाओं के साथ पहुंचा रहा है। एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं ने इसीलिए इसे अपनी पहली पसंद बनाया है। इस बैठक में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के डॉ सतीश घनशाला, डीन डॉ नितिन बंसल, निदेशक डॉ पुनीत त्यागी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित वर्मा भी शामिल हुए।