नैनीताल - बेतालघाट में बाघ ने एक और महिला को बनाया निवाला, जानिए ठण्ड के मौसम में क्यों हमलावर होते हैं बाघ
नैनीताल - जिले में आए दिनों बाघ के हमले की कई खबरें सामने आ रही है, बीते दिसंबर में भीमताल क्षेत्र में एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बनाया था इसी वहीं नैनीताल जिले के बेतालघाट में एक बाघ ने महिला को अपनी आगोश में ले लिया। जिस कारण वहाँ के लोगो में डर का माहौल बना हुआ है , जिससे अब लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे है। बताया जा रहा है कि महिला रोज की भांति ही अपने जानवरों के लिए चारा लेने गयी थी ,तभी एक खुखार बाघ ने महिला पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार बेतालघाट की ओखलढुंगा निवासी 49 वर्षीय शांति देवी को बीती शाम बाघ ने महिला को अपना निवाला दिया ग्रामीणों से बातचीत करने पर उन्होने बताया की बाघ ने इस तरह से महिला पर हमला किया कि जब तक हम कुछ समझ पाते उससे पहले ही बाघ ने महिला को नोच डाला। मौके पर ही लोगों ने वन विभाग व पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुंचे। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बाघ का आतंक फैला हुआ है। बाघ के हमले की सूचना पहले भी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी,मगर वन विभाग ने इस सूचना को नजरअंदाज कर दिया। यदि बाघ को पहले ही पकड़ लिया होता तो यह घटना नहीं होती। वन विभाग को जल्द ही हमलावर जानवर को पकड़ना चाहिए ताकि ग्रामीणों को भय से मुक्ति मिले।
मेटिंग (प्रजनन) समय में मादा गुलदार ज्यादा हमलावर -
बाघों और गुलदार के हमले पर एक्सपर्ट्स का मानना है की सर्दियों में बाघ और भी अधिक आक्रामक हो जाते है खासतौर पर मादा गुलदार या बाघ इसका कारण है कि सर्दियों में नवम्बर से मार्च तक गुलदार प्रजनन के लिए अधिक मूवमेंट करते हैं, इन दिनों झाड़ियाँ अधिक घनी रहती है और बाघ आसान शिकार की खोज में रहते है।