हल्द्वानी- बरसाती नहर के पास मिली भारी मात्रा में अवैध शराब, एक तस्कर को धर दबोचा 

 | 

 हल्द्वानी उत्तराखंड में लगातार नशे की रोकथाम के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही है ,इसी कार्यवाही के चलते पुलिस ने हल्द्वानी के कई इलाको में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के किए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।


 प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में एंव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में बरसाती नहर वर्कशॉप लाईन के पास नैनीताल बार के बेसमेन्ट में चैकिंग के दौरान पंकज जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी को अलग अलग ब्रांड की 27 पेटियों की कुल 276 बोतलें व 68 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
 

WhatsApp Group Join Now