"रुद्रपुर - शादी समारोह में खौफनाक वारदात, दोस्त ने चाकू से किया हमला, हालत नाजुक"

 | 

रुद्रपुर - (निधि अधिकारी) रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे की, पीड़ित की मां सोनाली ने थाने में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा राजू अपने दोस्त संजय सागर उर्फ बॉबी के साथ शादी समारोह में भोजन कर रहा था। अचानक संजय ने खाने की थाली फेंक दी और राजू के पेट पर चाकू से दो बार वार कर दिया।

वही, गंभीर रूप से घायल राजू का बरेली के राममूर्ति अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने संजय उर्फ बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now