"अल्मोड़ा में नर्सिंग दिवस पर उत्कृष्ट नर्सों का सम्मान, फ्लोरेंस नाइटिंगल को श्रद्धांजलि"

अल्मोड़ा - (निशिका रौतेला) अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा जिला अस्पताल में उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आधुनिक नर्सिंग की पितामही फ्लोरेंस नाइटिंगल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और नर्सिंग क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान को सराहा गया।

ईसा शुभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमएस डॉ. एचसी गढ़कोटी ने नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सें मरीजों की सेवा में दिन-रात समर्पित रहती हैं और अपनी भूमिका बहतरीं रूप से निभाते है।
इस मौके पर नौ वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों को फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि 12 नर्सिंग अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी ने केक काटकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी।
