Home Stay - होम स्टे के एक कमरे के लिए धामी सरकार दे रही है बम्पर पैसा, अब पहाड़ों में पूर्वजों के घरों को संवारकर करो कमाई 

 | 

Uttarakhand Home Stay Yojna - उत्तराखंड में स्वरोजगार के लिए होमस्टे योजना बेहतर साबित हो रही है, पर्यटकों को पहाड़ी शैली के घरों में रहने का आनंद आ रहा है, तो लोकल्स लोगों को स्वरोजगार मिल रहा है. अब उत्तराखंड में ट्रेकिंग ट्रेक्शन सेंटर और उससे लगे ट्रेक रूट के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में होम स्टे के दृष्टिगत नए भवन निर्माण करने पर संबंधित भवन स्वामी 60 हजार रुपये प्रति कक्ष के हिसाब से अनुदान ले सकता है। शर्त यही है कि इसमें शौचालय समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके अलावा जिन व्यक्तियों के पास भवन पहले ही पूर्वजों के द्वारा बनाये गए हैं, उनके कक्षों को सुसज्जित करने के लिए 25 हजार रुपये तक अनुदान देय है। राज्य में ट्रेकिंग ट्रेक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना में यह प्रविधान किए गए हैं.


धामी सरकार राज्य में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के साथ ही इसमें स्थानीय निवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में मेरी योजना-मेरी सरकार कार्यक्रम के तहत ट्रेकिंग ट्रेक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना लाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से लाभान्वित हों, यह सुनिश्चित किया जाए।  इस योजना के आकार लेने से जहां पर्यटकों व ट्रेकर के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं ग्रामीण आर्थिकी भी संवरेगी। साथ ही पलायन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।


होम स्टे विकास को प्रोत्साहित करने वाली यह योजना भवनों के निर्माण में पहाड़ी शैली और स्थानीय स्थापत्य शैली को बढ़ावा देने पर भी जोर देती है। साथ ही होम स्टे संचालक का परिवार सहित वहां रहना आवश्यक है। इससे पर्यटक स्थानीय संस्कृति से भी परिचित हो सकेंगे।


Tags - 
Uttarakhand Tourism Development Board. 
Department of Tourism, Government Of Uttarakhand, India. 
Home Stay in Uttarakhand. 
Home Stay Policy Uttarakhand. 
Home Stay Registration Uttarakhand. 
Home Stay Noms In Uttarakhand. 
Home Stay Subsidy Uttarakhand 
होम स्टे बनाने के नियम।  
होम स्टे कैसे बनाए। 
उत्तराखंड में होम स्टे को कैसे बनायें। 
होम स्टे से कैसे रोजगार मिलेगा। 
उत्तराखंड होम स्टे का स्टक्चर। 
नैनीताल का होम स्टे। 
भीमताल में होम स्टे का बिज़नेस। 
उत्तराखंड होम स्टे के मानक।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में होम स्टे।

 

WhatsApp Group Join Now