"हल्द्वानी - शैमफोर्ड स्कूल में होली की धूम, रंगों की बारिश में छिपा एक खास संदेश"

 | 

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) शैमफोर्ड स्कूल में होली का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर होली खेली और एक-दूसरे को रंग लगाकर और अबीर गुलाल उड़ाकर त्योहार मनाया।

बता दे की, स्कूल के अध्यापिकाओं ने भी बच्चों के साथ होली का आनंद लिया। स्कूल के चेयरमैन दया सागर बिष्ट ने कहा कि होली हर्षोल्लास और सामाजिक समन्वय का त्यौहार है, जो सभी को आपसी द्वेष भाव को मिटाकर गले लगाने की परंपरा को प्रदर्शित करता है।

वही, इस अवसर पर स्कूल परिसर रंगों और खुशियों से सराबोर हो गया। स्कूल के अधिकारियों ने बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी और सुरक्षित और खुशहाल होली मनाने का संदेश दिया।

WhatsApp Group Join Now