हल्द्वानी -  विश्व साक्षरता दिवस पर पाल कॉलेज में हुआ आयोजन , देखिये कैसे बदल सकती हैं देश की तक़दीर 

 | 

विश्व में लोगों को साक्षरता का महत्व बताने के लिए आठ
सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है। एक शिक्षित समाज ही सही समाज का निर्माण कर सकता है, इसलिए हर किसी को शिक्षा का मतलब पता होना आवश्यक है।

इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज से अशिक्षा को खत्म करना है। इस अवसर पर पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सीसआर क्लब (समर्थन) ने ‘‘ऑपरेशन बैगपैक‘‘ प्रारम्भ किया। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे निर्धन छात्र -छात्राओं को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना है जो सामग्री को ले पाने में असमर्थ हों।

इस ऑपरेशन के तहत शिक्षण सामग्री को इक्क्टठा कर बैग में पैक कर छात्र -छात्राओं को प्रदान किया जायेगा। साक्षरता की ताकत किसी भी घर, परिवार और समाज के साथ उस देश के विकास की नींव को मजबूत करता है। लोगों के लिए शिक्षा पाने की चुनौतियों को कंट्रोल करना, हर किसी के लिए शिक्षा को सुलभ, समावेशी और शांतिपूर्ण बनाना ही मुख्य रूप से इस ऑपरेशन बैगपैक का मकसद है।

WhatsApp Group Join Now