हल्द्वानी -  व्यापार मंडल अध्यक्ष के बेटे की ठेले वालों ने की जमकर मारपीट, Cctv में घटना कैद होने के बाद व्यापारियों का आक्रोश 
 

 | 

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) बाजार क्षेत्र में ठेले वालों की बढ़ती गुंडागर्दी के खिलाफ प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल  ने कड़ा रुख अपनाया हैं।आज एक व्यापारी अनुज अग्रवाल के साथ रास्ते से ठेला हटाए जाने को लेकर ठेले वालों ने मारपीट कर जानलेवा हमला किया हैं। जिसमें व्यापारी के गुमचोटों शरीर पर मारपीट के निशान हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठेले वालों द्वारा व्यापारी को कारखाना बाजार से सदर बाजार तक दौड़ा दौड़ा कर मारा हैं। इस गुंडागर्दी के खिलाफ प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता और सह संयोजक देवेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक हुजूम कोतवाली प्रभारी राजेश यादव से मिला और उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए व्यापारी पर हमले को दोषियों को अति शीघ्र पकड़ने की मांग की हैं।

घटना के बाद से व्यापारियों में बाजार क्षेत्र के ठेलेवालों के खिलाफ बेहद नाराजगी नज़र आई हैं। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार ठेले लगवाता हैं उसका भारी भरकम चलान किया जाय, और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की जाएं अन्यथा व्यापारी बाजार बंद करने के लिये बाध्य होंगे। 

व्यापारी ने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए दो अपराधियों की धरपकड़ की गई और अन्य अपराधियों को पकड़ने का शीघ्र आश्वाशन दिया गया वीरेंद्र गुप्ता और देवेश अग्रवाल ने कोतवाली प्रभारी से कहा कि बाजार क्षेत्र से समस्त ठेले हटाए जाय 

इस संदर्भ में व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से फोन पर वार्ता की कि बाजार क्षेत्र को ठेले से मुक्त किया जाय और दुकानों के आगे जो दुकानदार ठेले लगवाता हे उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए अन्यथा अति शीघ्र व्यापारी बाजार बंद को मजबूर होगा।

आज कोतवाल राजेश यादव से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने वालो में प्रमुख रूप से प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी विरेंद्र गुप्ता सह संयोजक देवेश अग्रवाल महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल चमन गुप्ता हरिमोहन अरोरा मिक्की चड्ढा विमल शर्मा विशाल गोल्डी सुशील पप्पी नीरज प्रभात गर्ग तनुज गुप्ता कनिष्क ढींगरा इत्यादि सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now