हल्द्वानी - नैनी वैली विद्यालय में वीर बाल दिवस और खेल दिवस धूमधाम से मनाए गए, साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित
Dec 26, 2024, 22:30 IST
|
हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) आज दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को नैनी वैली विद्यालय में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दे की, इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविता वाचन एवं साहिबजादों की वीरता को बताते हुए भाषण, प्रश्नोंत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
साथ ही, विद्यालय में खेल दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जैसे लैमन रेस, सेक रेस, हर्डल्स रेस, बैलेन्सिंग रेस, 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, रिले रेस, पिरामिड बनाना और योगा आदि मुख्य रहे।
जिसमे विद्यालय की प्रबन्धक कनिका बिन्द्रा व प्रधानाचार्या संगीता गोयल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही, सभी विजेताओं को सेर्टिफिकेट व मैडल दिये। वही, इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक भानु बिष्ट, प्रताप बनकोटी व संजय सिंह धनिक भी उपस्थित रहे।
WhatsApp Group
Join Now