"हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रवेश तिथि बढ़ाई, छात्रों को 10 अक्टूबर तक मौका"

 | 

हल्द्वानी- (निधि अधिकारी) आज दिनांक 15 सितम्बर 2024 में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय,ने 10 अक्टूबर तक सभी पाठ्यक्रमों के लिए बड़ाई प्रवेश की तिथि। वहीं, विश्वविद्यालय के सभी पंजीकृत छात्र भी अब अगले सेमेस्टर व कक्षा में परीक्षा फल का इंतजार किये बगैर ले सकते हैं प्रवेश। 

आपको बता दे की, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अकादमिक सत्र जुलाई 2024 की प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर से विस्तारित कर 10 अक्टूबर 2024 कर दी है और विश्वविद्यालय ने अपने सभी अध्ययन केंद्रों को निर्देशित किया है कि वै समस्त शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन कर प्रवेश करायें। 

वही, इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय में अपनी रूचि अनुसार पाठ्यक्रमों में 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रवेश ले सकेंगे और विश्वविद्यालय के सभी पंजीकृत छात्र  भी अगले सेमेस्टर व कक्षा में परीक्षा फल का इंतजार किये बगैर प्रवेश ले सकते हैं। 

साथ ही, यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रभारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राकेश चंद्र रयाल ने दी है।
 

WhatsApp Group Join Now