हल्द्वानी - शान की सवारी jawa yezdi का हुआ मेगा सर्विस कैंप,किसी कस्टमर्स को दिया फ्री साइलेंसर तो किसी को शौकर
| May 3, 2024, 19:37 IST
हल्द्वानी - शान की सवारी jawa yezdi का हुआ मेगा सर्विस कैंप,किसी कस्टमर्स को दिया फ्री साइलेंसर तो किसी को शौकर
रामपुर रोड स्थित jawa yezdi मोटर साइकिल का नैनीताल और ऊधमसिंह नगर क्षेत्र का मेगा सर्विस कैंप आयोजन किया गया। दो दिवसीय कैंप में जावा इंजीनियरों द्वारा मुफ्त 68-प्वाइंट बाइक हेल्थ चेक-अप किया गया। कैंप में दूर दराज के क्षेत्रों से कई कस्टमर्स ने इस स्कीम का लाभ उठाया है।
एमडी अपर क्रस्ट कार्तिक लोहनी ने बताया कि कल यानी शनिवार को भी यह कैंप जारी रहेगा। उन्होंने बताया कंपनी ने अपने लॉयल और नए दोनों कस्टमर्स के लिये यह स्कीम निकाली है।
आरएम सर्विस अमित मोहन ने बताया कि सभी कस्टमर्स के लिये चेन लुब्रीकेशन और सफाई,जरूरत पड़ने पर किसी भी आवश्यक मरम्मत या रिप्लेसमेंट के गुडविल पार्ट्स की रिप्लेसमेंट भी की गई है।
WhatsApp
Group
Join Now
