Haldwani - पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर , चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देती है। एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में थाना लालकुआं और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से कुल 52 ग्राम स्मैक (जिसकी कीमत लगभग 15 लाख 60 हजार रुपये) और 60 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। यह अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है, और वे पूर्व में NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में तसलीम रजा, शाहरूख, मौ0 शौएब, और मौ0 रिजवान शामिल हैं। ये अभियुक्त बरेली और हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं और तस्करी के लिए नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ये नशीले इंजेक्शन चच्चा और शमीम नामक व्यक्तियों से खरीदी थी, जो बरेली के निवासी हैं।

पुलिस विभाग की यह कार्रवाई "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025" के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड को नशामुक्त बनाना है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, और इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।