हल्द्वानी - पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने मनाया वर्ल्ड टुरिज़म डे, स्टूडेंट्स ने बनाये शानदार पोस्टर्स 

 | 
पाल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट विश्वविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस साल भी होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा आज वर्ल्ड टूरिज्म डे पूरी धूमधाम से मनाया गया।संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ0 संदीप लोहानी ने बताया कि यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन ने 27 सितंबर को प्रत्येक वर्ष टूरिज्म डे मनाने का फैसला किया, तब से हर वर्ष वर्ल्ड टूरिज्म डे पूरे विश्व में मनाया जाता है l
साथ में संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ0 संदीप लोहानी ने बताया की इस साल टूरिज्म डे का थीम टूरिज्म और शांति है और इसी थीम के तहत आज रंगोली मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, टाइल डेकोरेशन, क्विज़ प्रतियोगिता, स्टेट वाइज कल्चरल एक्टिविटीज, स्पीच , काव्य रचना आदि आयोजित कराए गए l 
शेफ अखिल ने बताया की हर वर्ष टूरिज्म डे एक देश द्वारा होस्ट किया जाता है और इस वर्ष जॉर्जिया इसे होस्ट कर रहा है l आज के कार्यक्रम का आयोजन मीनाक्षी पांगती, हेमा कोरंगा, मेघा, शेफ आनंद, संगीता, रविंदर के दिशा निर्देशन में किया गया l आज के क्रियाकलापों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में हरसिता, चेतन, जगदीश, अजय, अरमान, रवि,नितिन, मेघा, दीपक, सौरभ, यश, चन्द्रशेखर, सुमित आदि शामिल थे। इन प्रतियागिताओ मे भाग लेने वाले विद्यार्थीओं में रंगोली में मेघा, अश्मीत , हर्ष मेहरा ने प्रथम स्थान, अजय , नीरज, राहुल ने दूसरा स्थान और जीवन, अमित, ईश्वर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
 पोस्टर प्रतियोगिता में ध्रुव ने प्रथम स्थान, चेतन ने दूसरा, जगदीश ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन रमनदीप के द्वारा किया गया, जिसने कार्यक्रम में चार चाँद लगाये। संस्थान के निदेशक डॉ0 सुभों चट्टोपाध्याय और एडवाइजर डॉ के. के. पांडे ने अपने संबोधन से छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया l इस अवसर पर संस्थान की सचिव कामिनी पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने स्टाफ मेंबर्स और बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किया तथा होटल मैनेजमेंट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेरित किया l
WhatsApp Group Join Now