''हल्द्वानी- नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने तोड़ा अतिक्रमण,बोली सावधान अब नहीं बचोगे मेरी नजर से, अब इतने चिन्हित''

 | 

हल्द्वानी - ( जिया सती ) नैनीताल रोड के बाद अब हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। इस क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है, जिसके लिए तीन विभागों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का सर्वे किया है और फिलहाल 15 अतिक्रमण चिह्नित किए गए है | 


नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में कॉलटैक्स के सामने हो रहे अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है। टीम ने अतिक्रमणकारी को चेतावनी दी है कि अगर फिर से अतिक्रमण पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि उन्हें नैनीताल से लौटते समय कॉलटैक्स के पास अतिक्रमण दिखा, जिसे उन्होंने तुरंत टीम को बुलाकर ध्वस्त कराया। उन्होंने कहा कि अगर अस्थायी अतिक्रमण को नहीं तोड़ा जाता तो वहां पक्का निर्माण हो जाता। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा |


बताया कि इसे देखते हुए ही यहां सड़क चौड़ीकरण की योजना है। तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने हीरानगर क्षेत्र का सर्वे शुरू कर दिया है। अभी तक सड़क पर 15 अतिक्रमण 

तहसीलदार सचिन कुमार के अनुसार, रामपुर रोड को कालाढूंगी रोड से जोड़ने वाली हीरानगर की सड़क की चौड़ाई 60 फुट होनी चाहिए, उन्होंने बताया कि सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण रामपुर रोड से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहनों के कारण कई बार यहां जाम लगता है। इससे लोगों को दिक्कतें होती हैं।

WhatsApp Group Join Now