‘’हल्द्वानी - माँ-बेटी ने महिला को घसीट कर मारा , महिला ऐसा कर रही थी यह काम''
Mar 19, 2025, 19:23 IST
|

हल्द्वानी - ( जिया सती) हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र में हुई इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार को जब चांदनी बेगम अपने पड़ोस की महिला के साथ सिलाई का काम कर रही थीं, तब मुमताज और उनकी बेटी सना ने घर में घुसकर चांदनी के साथ मार पीट किया, बल्कि उनके बाल पकड़कर घसीट दिया | और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गईं।

इस घटना के बाद, चांदनी बेगम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने मुमताज और सना पर मार पीट का आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि घटना के समय उनके पति अस्पताल में थे, और पड़ोस की महिलाएं शोर सुनकर घर पर पहुंचीं। इस हमले में चांदनी को गंभीर चोटें आईं, और उनके साथ काम कर रही दूसरी महिला को भी धमकाया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी |

WhatsApp Group
Join Now