''हल्द्वानी- गनर बदले जाने पर विधायक सुमित हृदयेश की कड़ी नाराजगी, बोले एसएसपी और सरकार मेरी जासूसी करवाना चाहती हैं''

 | 
हल्द्वानी- गनर बदले जाने पर विधायक सुमित हृदयेश की कड़ी नाराजगी, बोले एसएसपी और सरकार मेरी जासूसी करवाना चाहती हैं

हल्द्वानी - ( जिया सती ) नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के साथ हुई अभद्रता ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस विवाद के बाद विधायक का सरकारी गनर हटा लिया गया, जिससे मामला और ज्यादा गरमा गया है। सुमित हृदयेश ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और नई सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया।

विधायक का कहना है कि जब पुलिस कप्तान की निगरानी में ही उन पर हमला और अपहरण की कोशिश जैसी घटनाएं हो सकती हैं, तो अब सरकार उन पर नजर रखने के लिए अपना जासूस उनके साथ तैनात करना चाहती है। उन्होंने साफ कहा कि वे इस तरह की सुरक्षा नहीं स्वीकार करेंगे, जो केवल दिखावे या निगरानी के लिए हो।

सुमित हृदयेश ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भविष्य में उनके साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और नैनीताल जिले के कप्तान की होगी। इस बयान से सियासी माहौल और ज्यादा गरम हो गया है और विपक्ष ने भी सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now