हल्द्वानी - ललित जोशी बोले विधायक सुमित हृदयेश के साथ मिलाकर दमुआदूंगा को दिलाऊंगा मौलिक अधिकार, सिर्फ इस बार मन से मेरा साथ दो 

 | 
 हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने वार्ड 50, वार्ड 35 में अपने चुनावी कार्यालय की शुरुआत कर आम जनता से वोट की अपील की हैं। जगदंबा नगर मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कर भगवान से आशीर्वाद लेकर तहसील और उपजिलाधिकारी कार्यलय में वकीलों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की हैं। 
हल्द्वानी नगर निगम के मुद्दे
ललित जोशी जिस जिस क्षेत्र में जा रहें हैं उसमें महिला, युवा और बुजुर्ग सभी का समर्थन मिल रहा हैं। आज़ सुबह घर से निकला था मैं सोच रहा था कब तक अपने मौलिक अधिकारों की लड़ाई दमुवाढूँगा के लोग लड़ते रहेंगे। मैं वोटरों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ विधायक सुमित हृदयेश के साथ मिलकर आपके मौलिक अधिकरो को जरूर दिलाऊंगा। 
 कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट अनर्गल बयानबाजी करके आम जनता को गुमराह कर सकते हैं क्योंकि विकास के झूठे वायदो की पोल पिछले 10 सालों में खुल चुकी हैं। आये दिन व्यापारियों के आशियाने उजाड़ने का काम सिर्फ भाजपा नेता और उनके अधिकारी मिलकर करते हैं।गजराज जनसेवा के प्रति कभी गंभीर नहीं रहें हैं इसलिए क्षेत्र की जनता को पता हैं कि उसका कीमती वोट किसको पड़ेगा। 
WhatsApp Group Join Now