"हल्द्वानी - कुमांचल नगर सहकारी बैंक एम्प्लॉय यूनियन का चुनाव संपन्न, जय प्रकाश अध्यक्ष,सुरेंद्र शाह बने महासचिव"

 | 

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) कुमांचल नगर सहकारी बैंक एम्प्लॉय यूनियन का छठा महाधिवेशन और चुनाव 24 मई 2025 को सिंदूर बैंक्वेट हॉल, हल्द्वानी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  विनोद बिष्ट ने की और इसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें UBEU के महासचिव C.K. जोशी, UBEU के उपमहासचिव राजन पुंडीर और UBU के अध्यक्ष प्रवीण शाह शामिल थे।

चुनाव अधिकारी K N शर्मा की देखरेख में हुए चुनाव में जय प्रकाश शर्मा अध्यक्ष और सुरेंद्र शाह महासचिव चुने गए। इसके बाद आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में वेतन पुनर्निर्धारण और प्रमोशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई, जो कि वर्ष 2012 से लंबित हैं।

संगठन ने बैंक प्रबंधन से इन मुद्दों पर शीघ्र वार्ता करने और समाधान सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन के कार्यों की सराहना की।

WhatsApp Group Join Now