हल्द्वानी - आईटीआई निदेशालय और टाटा के बीच हुआ ऑन द जॉब ट्रैंनिंग का करार, विद्यार्थियों को मिलेगा शानदार स्टाइपेंड
Sep 12, 2024, 19:23 IST
|
हल्द्वानी- ( रेनू मेहता)- आज प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय हल्द्वानी में टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर तथा राजकीय आईटीआई हल्द्वानी, टांडी, अल्मोड़ा तथा खटीमा के मध्य ड्यूल सिस्टम आफ ट्रेनिंग (डीएसटी)के अंतर्गत आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों के लिए ऑन द जॉब ट्रेनिंग टाटा मोटर्स पंतनगर में कराए जाने के संबंध में मेमोरेंडम आफ अंडरटेकिंग का स्थानांतरण किया गया।
इस योजना के अंतर्गत 2 वर्ष के व्यवसायों के छात्रों को 12 माह तथा एक वर्ष के व्यवसायों के छात्रों को 6 माह का ऑन द जॉब ट्रेनिंग भारत सरकार के पाठ्यक्रम के अनुरूप पर संबंधित उद्योग में दिया जाएगा। टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा डीएसटी प्रशिक्षण के दौरान ₹8000 प्रति माह का स्टाइपेंड भी छात्रों को भुगतान किया जाएगा।
बता दे ऐसे छात्र जिनकी आयु 18 से 24 वर्ष के मध्य है एवं जो चिकित्सकीय आधार पर फिट है, को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक प्रशिक्षण एवं संयोजन श्री संजय कुमार द्वारा डीएसटी प्रणाली को छात्रों के हित में बताते हुए अवगत कराया गया कि जहां एक ओर छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान ही उद्योगों में प्रयोग की जाने वाली आधुनिकतम मशीनों, टेक्नोलॉजी, औद्योगिक वातावरण, अनुशासन आदि की जानकारी मिलेगी वहीं उद्योगों को भी भविष्य में ऐसे छात्रों को नौकरी पर लेते समय आसानी रहेगी।
इस अवसर पर,संयुक्त निदेशक श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रभारी संयुक्त निदेशक श्री मयंक अग्रवाल टाटा मोटर्स पंतनगर की ओर से, श्री ऋतुराज मिश्रा ट्रेनिंग हेड एवं विकास भारती के साथ, श्री पीके धारीवाल प्रधानाचार्य आईटीआई हल्द्वानी, श्री उदय राज सिंह प्रधानाचार्य आईटीआई अल्मोड़ा, श्रीमती इतिका त्यागी प्रधानाचार्य आईटीआई सितारगंज, श्री बीवी जोशी सर्वेयर व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
WhatsApp Group
Join Now