हल्द्वानी - अच्छी जिंदगी के लिए ऐसे कैसे Time Management, देखिये शिक्षाविद समित टिक्कू ने बताये 7 तरीके 

 | 
आजकल भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में समय प्रबंधन (how to manage your time) स्टूडेंट के साथ साथ टीचर्स के लिए भी काफी जरूरी हो गया हैं। इसलिए लगातार टीचर्स के लिए समय प्रबंधन के गुण सिखाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट भी लगा हुआ हैं 
आज इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए ’टाइम मैनेजमेंट’ time management tips विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में दीक्षांत विद्यालय के प्रबंधक समित टिक्कू ने शिक्षकों को समय प्रबंधन के गुर सिखाए। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक दीपक बल्यूटिया व डा गीतिका बल्यूटिया द्वारा टिक्कू के स्वागत से हुआ। टिक्कू ने समय प्रबंधन के निम्नलिखित बिन्दुओं को प्रभावी ढंग से छूकर सभी श्रोताओं को प्रभावित किया:
- स्पष्ट लक्ष्य और प्राथमिकताएँ निर्धारित करना
- शेड्यूल और योजनाओं का उपयोग करना
- कार्यों को प्राथमिकता देना और मल्टीटास्किंग से बचना
- कार्यों को प्रबंधनीय भागों में तोड़ना
- बर्नआउट से बचने के लिए नियमित ब्रेक लेना
- एक व्यवस्थित कार्यक्षेत्र बनाए रखना
- समय प्रबंधन रणनीतियों की नियमित रूप से समीक्षा और समायोजन करना
*शिक्षाविद टिक्कू को मिली खूब सरहाना*
 
कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षकों और प्रबंधन से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने  टिक्कू की विशेषज्ञता की सराहना की। उनके शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान की सराहना करते हुए निदेशक डॉ. दीपक बलुटिया ने टिक्कू के उद्बोधन का समर्थन किया तथा इसके दूरगामी व दीर्घकालिक परिणामों की अपेक्षा की। उन्होंने कहा की शिक्षाविद शमित टिक्कू की यह सात टिप्स लोगों के काफी काम आएंगी 
इस सेमिनार की सफतला हेतु प्रधानचार्य अनुराग माथुर द्वारा समित टिक्कू जी का आभार प्रकट किया गया एवं विद्यालय के शीर्ष स्तंभ द्वारा भी उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
Tags - how to manage your time #timemangementtips #time #how to manage your time,, कैसे करें अपना टाइम मैनेज,  टाइम को मैनेज करने की टिप्स 
WhatsApp Group Join Now