हल्द्वानी - सोना- चांदी ज्वेलर्स की शानदार ज्वेलरी की रेंज करेगी महिलाओं को आकर्षित, आप भी देखिये कल कहाँ लग रही हैं गोल्ड प्रदर्शनी
Oct 4, 2024, 21:24 IST
|

हल्द्वानी - त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है इस सीजन में महिलायें अपने लिए आभूषणों की खूब ख़रीददारी करती हैं, यह परंपरागत (Traditional) आभूषण आपको नए लुक में मिल जाएं तो फिर "सोने पर सुहागा" है. लिहाजा इसके लिए सोना चांदी ज्वेलर्स (Sona Chandi Jewellers Haldwani) आने वाली पांच अक्टूबर यानी कल को हल्द्वानी की आवास - विकास स्थित सौरभ होटल में सुबह 11:30 बजे से शाम को सात बजे तक एक प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहे हैं.

सोना - चांदी के डायरेक्टर नकुल अग्रवाल ने बताया की वह कुमाऊं के लोगों के लिए हर साल नए लुक में ज्वेलरी लेकर आते हैं. पुराने क्लेवर लुक को पहन कर अब महिलाएं बोर मह्सूस कर रही थी इसलिए वह महिलाओं की पसंदीदा आभूषणो को प्रदर्शनी के माध्यम से एक साथ बल्क में ज्वेलरी देखने को मिल जाएंगी।. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में वैसे कई और भी ब्रांड मौज़ूद रहेंगे। महिलाओं और लड़कियों के लिए 25 ब्रांड एक साथ मिलने वाले हैं। मॉर्डन कुमाऊंनी आभूषणों (Kumauni Jewellery) की प्रस्तुति आपको उस दिन देखने को मिलेगी।


श्री अग्रवाल ने कहा कि यह फेस्टिवल और मैरिज सीजन महिलाओं के लिए अनोखा होने वाला हैं क्योंकि इस बार जिन लड़कियों को शादी के लिए आभूषण खरीदना चाहते हैं उनके लिए गले का हार, अंगूठी, शादी की नथ, टीका सहित सब कुछ नए डिज़ाइन में प्रदर्शनी में मिलने जा रहा हैं।
WhatsApp Group
Join Now