हल्द्वानी- एफटीआई में मिलेगा जड़ी बूटी की खेती का प्रशिक्षण, निदेशक डॉ तेजस्विनी से जानिए पूरा प्रोजेक्ट 

 | 
एफटीआई हल्द्वानी में राज्य का पहला वन विज्ञान केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है। वन विज्ञान केंद्र, भारत सरकार का प्रोजेक्ट हैं। प्रोजेक्ट के मंजूर करने पर अब जंगलों से सटे हुए ग्रामीणों को जड़ी बूटियां उगाना, सुगंधित खेती का प्रशिक्षण और अपनी फसल की मार्किट कैसे की जाएं इसकी जानकारी दी जाएगी।
 
एफटीआई की निदेशक डॉ तेजस्विनी पाटिल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को उड़ीसा झारखंड गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के लिए चयन किया गया है। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 10 करोड रुपए है जिसमें 50 कमरों का हॉस्टल एक क्लास रूम और किसान और ग्रामीणों के लिए एक एक्टिविटी रूम भी बनाया जाएगा।
 फॉरेस्ट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट यह कार्य लंबे समय से सोच रहा था जिस पर अब मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस परियोजना से खेती के लिए उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध होंगे और जमीन के इस्तेमाल की सही जानकारी मिल पाएगी।
#foresttranninginstitute 
#forest 
#uttarakhandforest 
#uttarakhandforestnews 
#foresttranning 
WhatsApp Group Join Now