हल्द्वानी निगम चुनाव - गजराज बिष्ट ने व्यापारी से किया वायदा, ललित बोले समय आने पर आपके वोट का कर्ज उतारूँगा
Jan 8, 2025, 21:51 IST
|
भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज चुनाव प्रचार अभियान अपने वार्ड 43 आरटीओ रोड में नुक्कड़ सभा से करते हुए , हट गार्डन में पुरातन कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम , हल्द्वानी मुख्य बाजार क्षेत्र में जन संपर्क के साथ वार्ड 13 राजपुरा एवं 14 टनकपुर रोड में नुक्कड़ सभा के साथ पूरा किया । जबकि नगर निगम के वार्ड नंबर 43 के छड़ायल सुयाल क्षेत्र में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हनुमान चालीसा पाठ के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुआ हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसेवा और क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा भीषण ठंड में आप घरों से निकल कर मेरे लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं यह ऋण में समय आने पर सूद समेत क्षेत्र का चहुमुखी विकास कर चुकाऊंगा* ।
यशपाल आर्य ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास होना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी और पार्षद प्रत्याशी किरन महारा को विजयी बनाएं और वार्ड नंबर 43 के विकास का सपना साकार करें।
वहीं गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ सभा में मौजूद अपने वार्ड 43 की जनता को संबोधित करते हुए कहा नगर निगम हल्द्वानी का क्षेत्रफल एवं मतदाताओं की संख्या के आधार पर सबसे बड़े वार्ड होने के नाते हमको सबसे बड़ी जीत की शुरुआत अपने ही वार्ड से करनी है । सभा में मौजूद क्षेत्रवासियों से गजराज सिंह बिष्ट ने कहा चुनाव जरूर में लड़ रहा हूं लेकिन महापौर मेरे क्षेत्र की जनता बन रही है ।
मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दोपहर के वक्त हल्द्वानी मुख्य बाजार में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों संग जन सम्पर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की । मुख्य बाजार क्षेत्र में मेयर प्रत्याशी जिधर से गुजरते चले गए वहां मौजूद व्यापारियों ने उनको हाथों हाथ लेते हुए फूलमाला , अंगवस्त्र एवं शॉल ओढ़ाकर भरपूर समर्थन दिया ।
WhatsApp Group
Join Now